- एक महिला व दो युवक गिरफ्तार, आरोपी में एक पंचायत उपप्रमुख का बेटा भी शामिल
सुपौल। वीरपुर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 204 ग्राम ब्राउन शुगर, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चोरी की सिलाई मशीन, करीब 700 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने इन मामलों में एक महिला और दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को थानाध्यक्ष कार्यालय में एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस कार्रवाई की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पहली कार्रवाई गुरुवार की शाम की गई, जब गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से एक महिला बुर्का पहनकर ब्राउन शुगर के साथ वीरपुर आ रही है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें सब-इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, ज्योति कुमारी और राजीव साहनी शामिल थे।
पुलिस ने वीरपुर गोलचौक पर महिला को पकड़ने के लिए तैयारी की थी, लेकिन महिला ने रास्ता बदल दिया और ऑटो से पहुंची। बावजूद इसके पुलिस की निगरानी में उसे पकड़ लिया गया। एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी के दौरान उसके पास से दो पैकेट में 204 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। गिरफ्तार महिला की पहचान बनेलीपट्टी पंचायत निवासी मलाइका खातून के रूप में हुई है।
वहीं दूसरी कार्रवाई गुरुवार रात बादशाह चौक के पास की गई, जब रात्रि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि दो युवक हथियार के साथ घूम रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चोरी की सिलाई मशीन, कुरकुरे से भरा बोरा और 700 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में दोनों ने बादशाह चौक स्थित शिवालय मंदिर में ताला तोड़कर चोरी की बात स्वीकार की, साथ ही अन्य चोरी की घटनाओं में भी संलिप्तता कबूली।
गिरफ्तार युवकों की पहचान नगर पंचायत वार्ड संख्या-07 के टीपू सुल्तान और अकबर के रूप में हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि अकबर पूर्व से ही हत्या और शराब के मामले में जेल जा चुका है। हैरानी की बात यह है कि अकबर वर्तमान बसंतपुर उपप्रमुख बीबी आयशा का पुत्र है।
कोई टिप्पणी नहीं