सुपौल। वीरपुर में शुक्रवार को विकासशील इंसान पार्टी के तत्वावधान में पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता छातापुर विधानसभा के पार्टी प्रवक्ता विकास कुमार ने की, जबकि कार्यक्रम में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता संजीव मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
बैठक में छातापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी, समर्थक एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र संगठन की रणनीति तैयार करना और जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ को और अधिक मजबूत बनाना था।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर छातापुर विधानसभा में नया इतिहास रचें। यह क्षेत्र वर्षों से बिचौलियों और भ्रष्ट तंत्र की गिरफ्त में रहा है, लेकिन इस बार परिवर्तन तय है। उन्होंने आगे कहा कि यह परिवर्तन तभी संभव है जब सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें और वीआईपी सुप्रीमो 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी के विचारों को घर-घर तक पहुँचाएं। बैठक के अंत में संगठन विस्तार और आगामी कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश भी दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं