सुपौल। शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में "मसाल 2024" कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय झिल्लाडुमरी में विद्यालय स्तर पर खेलकूद कार्यक्रम आयोजित हुआ।
प्रधानाध्यापक संजय कुमार पाठक ने बताया कि कार्यक्रम के तहत एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकिलिंग और वॉलीबॉल जैसे पांच प्रमुख खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन प्रखंड स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए किया गया है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ओमप्रकाश मंडल, राजा हरर्वेंद्र, संजीव कुमार, कमर अहमद, सुलेखा कुमारी, सरिता कुमारी, रंजना कुमारी, अफिका प्रवीण, कुमारी बुलबुल, मो. सज्जाद आलम, अनिल कुमार, सुमन कुमारी, श्वेता कुमारी, संजू भारती, राजेश कुमार, कुमार प्रणव रंजन समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं