Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़ भपटियाही : 202 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच, पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत लगाया गया शिविर


सुपौल। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना (PMSMA) के तहत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड क्षेत्र की 202 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल ने जानकारी दी कि शिविर का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को समय पर जांच और परामर्श उपलब्ध कराना था ताकि मातृ और शिशु स्वास्थ्य बेहतर हो सके। जांच के दौरान महिलाओं को आवश्यक दवाएं भी दी गईं।

लैब टेक्नीशियन सत्यनारायण पासवान द्वारा महिलाओं का VDRL, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, यूरीन, हिमोग्लोबिन सहित विभिन्न प्रकार की जांच की गई। जांच के बाद चिकित्सकों ने खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी और भारी वजन उठाने से परहेज़ करने के साथ अधिक पानी पीने की सलाह दी।

शिविर में डॉ. आर एन प्रसाद, डॉ. लक्ष्मीकांत राय, डॉ. विभूति कुमार विमल, लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्र, लीलानंद सिंह, बीसीएम तपेश्वर मंडल सहित एएनएम ममता कुमारी, अनुराधा कुमारी, संगीता कुमारी, रागिनी कुमारी, वीणा कुमारी, प्रियंका कुमारी और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस तरह के शिविरों के माध्यम से सरकार मातृ स्वास्थ्य में सुधार की दिशा में लगातार प्रयासरत है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और नियमित रूप से ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं