Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : प्रखंड में 19 अप्रैल से लगेंगे टोला विकास शिविर, 212 दलित टोला में पहुंचेंगी सरकार की योजनाएं



सुपौल। छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में बुधवार को टोला विकास शिविर की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने की। बैठक में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी मनोहर कुमार सिंह, बीपीआरओ देश कुमार, बीएसओ संतोष कुमार, मनरेगा लेखापाल मदन कुमार समेत विकास मित्र व विभिन्न विभागों के पंचायत कर्मी उपस्थित रहे।

बैठक में बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 212 दलित टोलों में 19 अप्रैल से 24 मई के बीच टोला विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत 19 अप्रैल को उधमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित लालु सादा टोला से की जाएगी।

शिविर में कुल 22 विभागों की योजनाओं के माध्यम से दलित परिवारों को विभिन्न कल्याणकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, स्कूलों में नामांकन, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, कौशल विकास प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, आयुष्मान कार्ड एवं सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं शामिल हैं।

अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी दी कि प्रत्येक दो पंचायतों पर एक प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को शिविर प्रभारी नियुक्त किया गया है। शिविर शुरू होने से दो दिन पूर्व विकास मित्र दलित टोलों में जाकर प्रत्येक परिवार को आमंत्रण पत्र देंगे, ताकि वे समय पर शिविर में भाग ले सकें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

बीडीओ ने स्पष्ट किया कि शिविर के आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और सभी संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि आयोजन को पूरी सफलता मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं