सुपौल। समाज के विकास में सामूहिक सहभागिता की एक मिसाल प्रतापगंज प्रखंड के तेकुना पंचायत में देखने को मिली, जहां स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु स्वेच्छा से 16 कट्ठा 10 धूर भूमि दान कर समाजसेवा की एक प्रेरणादायक पहल की। इस भूमि की विधिवत रजिस्ट्री मंगलवार को गणपतगंज स्थित सब-रजिस्ट्री कार्यालय में की गई।
इस पुनीत कार्य में भूमि दान करने वालों में सरोज कुमार महतो, संजय कुमार, नीतू कुमारी, अशोक कुमार महतो, अनिल कुमार महतो, रेणु महतो, अरविंद कुमार एवं शिवम सौरभ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह भूमि उन्होंने अपने पूर्वजों की स्मृति को समर्पित करते हुए समाज को कुछ सकारात्मक देने के उद्देश्य से दान की है।
भूमि रजिस्ट्री के अवसर पर प्रतापगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी आशु रंजन, पंचायती राज पदाधिकारी शिल्पा कुमारी समेत कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है और अन्य लोगों को भी प्रेरणा देगी।
सब-रजिस्टार गणपतगंज ने भी इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए भूमि दाताओं की भावना की सराहना की और कहा कि यह समाज के प्रति लोगों की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारी एवं भूमि दाताओं ने सामूहिक रूप से तस्वीर खिंचवाकर इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं