Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती, सांसद दिलेश्वर कामैत समेत कई गणमान्य हुए शामिल



सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक पर सोमवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर संस्थान के तत्वावधान में किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्थान के सचिव चंदन पासवान ने की।

समारोह के मुख्य अतिथि सांसद दिलेश्वर कामैत ने बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने समरसता, समानता और राष्ट्रीय एकता को मजबूती देने वाला संविधान देश को दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन प्रेरणा का स्रोत है, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा और अधिकार की अलख जगाई।

संस्थान के सचिव चंदन पासवान ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष और सफलता की अद्वितीय मिसाल है। वह आजीवन गरीब, वंचित, शोषित वर्गों की आवाज बने रहे। उनके द्वारा निर्मित संविधान ने देश के सबसे निचले तबके तक न्याय और अधिकार सुनिश्चित किया।

कार्यक्रम में जिले भर से लोगों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर यदुवंश प्रसाद यादव, नागेंद्र नारायण ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद यादव, गोविंद पासवान, रमेंद्र कुमार रमण, भगवान चौधरी, सुब्रत मुखर्जी, अमरेंद्र कुमार अमर, विजय शंकर चौधरी, जमालउद्दीन, बंटी मिश्रा, मणिभूषण आर्य, सचिन मंडल, गगन ठाकुर, शंकर मंडल, रूबी जायसवाल, राजेश मंडल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं