सुपौल। वक्फ कानून के विरोध में संवैधानिक रूप से आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने हेतु गौरवगढ़ में अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्फ बिल जैसे कानून के खिलाफ रणनीति पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि आगामी 12 अप्रैल को अगली बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आंदोलन की दिशा और कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से जामा मस्जिद के ईमाम, नूरानी मस्जिद के ईमाम, समाजसेवी मोहम्मद जमालउद्दीन, मिथिला हॉस्पिटल के डायरेक्टर नसीम साहब, वार्ड पार्षद तबरेज, प्रिंस छोटू, समाजसेवी डैनिश वक़ार, मोहम्मद जुबेर आलम सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में वक्फ कानून के प्रावधानों को लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन बताया और इसके विरोध में शांतिपूर्ण व संवैधानिक प्रदर्शन की आवश्यकता पर बल दिया।
कोई टिप्पणी नहीं