सुपौल। प्रखंड कांग्रेस कार्यालय त्रिवेणीगंज में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, संविधान सभा के सदस्य एवं देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. जगजीवन राम जी की 118वीं जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष कौशल यादव ने की। इस अवसर पर कांग्रेस के वरीय नेता शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने बाबू जगजीवन राम के विचारों को याद करते हुए कहा कि वे समाज के दबे-कुचले वर्गों की आवाज बने और सामाजिक न्याय की बुलंद आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि आज भी लोग उन्हें श्रद्धा से ‘बाबूजी’ के नाम से याद करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया और युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ. एम. सिदिक, शंभुनाथ अरुणाभ, परमानंद यादव, पैक्स प्रतिनिधि अरविंद यादव, दिलीप यादव, अंकित झा, सम्मी अख्तर समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने स्व. जगजीवन बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कोई टिप्पणी नहीं