सुपौल। भूमि विवादों के निपटारे को लेकर वीरपुर थाना में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार की अध्यक्षता बसंतपुर के सीओ हेमंत कुमार अंकुर और सब इंस्पेक्टर राजीव सहनी ने संयुक्त रूप से की। दरबार में वीरपुर और भीमनगर थाना क्षेत्र से जुड़े कुल 11 मामलों की सुनवाई की गई।
सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरपुर थाना क्षेत्र से तीन पुराने और तीन नए यानी कुल छह आवेदन आए थे, जबकि भीमनगर थाना क्षेत्र से जुड़े पांच पुराने मामले दरबार में प्रस्तुत किए गए थे। कुल 11 मामलों में से वीरपुर थाना क्षेत्र के दो नए और दो पुराने मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की मौजूदगी में किया गया।
भीमनगर थाना क्षेत्र से जुड़े मामलों में साक्ष्य की कमी के कारण किसी भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका। ऐसे मामलों के फरियादियों को जमीन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अगले शनिवार को पुनः उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। जो लोग दरबार में अनुपस्थित रहे, उनके खिलाफ नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जनता दरबार में संबंधित पंचायतों के राजस्व कर्मचारी और फरियादी भी मौजूद थे। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे अपने भूमि विवादों के समाधान हेतु समय पर सभी दस्तावेजों के साथ जनता दरबार में भाग लें ताकि समय रहते न्याय मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं