Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : भीषण अगलगी में 11 परिवारों का आशियाना खाक, 20 लाख की हुई क्षति



सुपौल। राजेश्वरी थाना क्षेत्र के महम्मदगंज वार्ड संख्या 3 स्थित शंकरपट्टी में गुरुवार की शाम भीषण अगलगी की घटना ने 11 परिवारों को बेघर कर दिया। चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने रसोईघर में रखा गैस सिलेंडर फाड़ दिया, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुनील ठाकुर की पुत्री रसोई में दूध गर्म कर रही थी, तभी चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद आसपास के 11 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग में आवासीय घरों सहित जेवरात, कपड़े, फर्नीचर, अनाज और कागजात जलकर नष्ट हो गए। अनुमानित रूप से करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

त्रिवेणीगंज से दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा चुका था। हालांकि तब तक सभी घर पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। पीडि़त परिवारों में सुनील ठाकुर, राकेश ठाकुर, सुशील ठाकुर, मुकेश ठाकुर, विकेश ठाकुर, मसोमात पूनम देवी, प्रदीप ठाकुर, अमरनाथ ठाकुर, अनिल ठाकुर, राजेश ठाकुर और कैलाश ठाकुर शामिल हैं। 

खास बात यह रही कि गृहस्वामी अमरनाथ ठाकुर की पुत्री शिल्पी कुमारी की शादी शुक्रवार को थी, ऐसे समय में अगलगी की घटना से परिवार पर गहरा दुख छा गया। घटना की सूचना पाकर सीओ राकेश और राजस्व कर्मचारी अमित रंजन ने स्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत स्वरूप पॉलिथीन शीट उपलब्ध कराई। सीओ ने बताया कि जल्द ही तत्काल सहायता राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

घटना के बाद भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष पवन कुमार हजारी और राजद के पूर्व प्रत्याशी डॉ. विपिन कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए सूखा राशन और अन्य राहत सामग्री का वितरण किया। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस दुखद घटना की व्यापक जांच कर उचित मुआवजा दिलाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं