सुपौल। आगामी 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में जनसुराज की ओर से आयोजित 'बदलाव रैली' की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को सिमराही बाजार स्थित एक होटल परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बिहार में बदलाव की आवश्यकता है और इस बदलाव का नेतृत्व प्रशांत किशोर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सुपौल जिले, विशेष रूप से राघोपुर प्रखंड क्षेत्र से भारी संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। जनसुराज नेताओं ने बताया कि सुपौल से लगभग 100 चार चक्का वाहन और 40 बसों के माध्यम से 10 हजार से अधिक लोगों को पटना ले जाने की तैयारी की जा रही है।
वक्ताओं ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, उद्योगों के अभाव और महंगाई जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रशांत किशोर लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में न तो रोजगार की व्यवस्था है और न ही कोई वैकल्पिक साधन, जिससे युवाओं को अन्य राज्यों की ओर पलायन करना पड़ रहा है। मध्यम वर्ग के लिए जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है।
इस अवसर पर जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष तपेश्वर भारती की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला संरक्षक कृष्ण कुमार राय, जिला महासचिव नरेश नयन, देवेंद्र शारदा, मीनू कुशवाहा, चितरंजन झा, रेयांश रौशन, उपेंद्र कुमार राय, अभिजीत कुमार राम, अमरीका देवी सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं