सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के राजस्व ग्राम बसंतपुर में किसान सुबोध कुमार के खेत में नियमानुसार गेहूं की फसल कटनी प्रयोग किया गया। यह प्रयोग जिला सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त सूची के अनुसार विधिवत खेसरा चयन के बाद क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट एप के माध्यम से किया गया।
प्रयोगकर्ता धर्मेंद्र कुमार द्वारा सुबह के समय यह फसल कटनी की गई। सांख्यिकी विभाग के दिशा-निर्देश के अनुसार यह प्रयोग 10×5 मीटर के क्षेत्र में किया गया, जिसमें थ्रेशिंग के बाद 20.300 किलोग्राम गेहूं का दाना प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, राजीव रंजन, किसान सलाहकार भोलाराम, किसान सुबोध कुमार समेत अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।
प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि सरकार की गाइडलाइन के तहत प्रत्येक वर्ष हर पंचायत में पांच-पांच फसल कटनी प्रयोग किए जाते हैं। इसमें कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मी एवं पदाधिकारी प्रयोगकर्ता के रूप में शामिल होते हैं। फसल कटनी प्रयोग का उद्देश्य फसल की उत्पादकता एवं उत्पादन का सटीक आकलन करना होता है, जिससे सरकार और कृषि विभाग को भविष्य की योजनाएं बनाने में मदद मिलती है।
कोई टिप्पणी नहीं