सुपौल। पिपरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित प्राचीन दीना भदरी महाराज स्थान पर दो दिवसीय पूजा-अर्चना एवं मेले का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में शुरू हुआ। आयोजन की शुरुआत सोमवार को 101 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा से की गई।
कलश यात्रा दीना भदरी स्थान से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए परवाने नदी तक पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कन्याओं ने कलश में जल भरकर पुनः दीना भदरी स्थान लौटकर कलश स्थापित किया। इसके उपरांत पूजा-अर्चना की गई। इस धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और वातावरण भक्तिमय हो गया।
आयोजकों ने बताया कि इस दो दिवसीय अनुष्ठान में भक्ति संगीत, भजन-कीर्तन और मेले का भी आयोजन किया गया है, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। महिलाओं और युवतियों में आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
पूरे आयोजन में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया, वहीं सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की गई थी। आयोजकों ने बताया कि मंगलवार को विशेष हवन और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं