सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी पंचायत के किसान चौक पर गुरुवार की देर रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने सुरक्षा में तैनात चौकीदार सुमन कुमार को बंधक बनाकर 10 दुकानों को निशाना बनाया, जिसमें से 9 दुकानों से लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली गई, जबकि एक दुकान का ताला तोड़कर छोड़ दिया गया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है।
घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह उस वक्त हुई जब स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले और उन्होंने चौकीदार को एक पिलर से बंधा हुआ पाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दुकानदारों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद वीरपुर सर्किल इंस्पेक्टर अनु प्रिया ने भी घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू की।
पीड़ित रेडीमेड दुकानदार शैलेन्द्र यादव ने बताया कि उनकी दुकान से करीब दो लाख रुपये के साड़ी, जींस, शर्ट व अन्य कपड़े चोरी हुए हैं। वहीं, किराना दुकानदार शंभू कुमार चौधरी के अनुसार, उनके यहां से चावल, दाल, काजू, किशमिश, तेल सहित करीब 50 हजार रुपये का सामान चोरी किया गया। मोबाइल दुकानदार हरेराम कुमार और राजा कुमार के दुकानों से भी लाखों रुपये के मोबाइल, चार्जर व पंखे चोरी हुए हैं। इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार शंकर कुमार, ज्वेलरी व्यवसायी अजय स्वर्णकार, और अन्य दुकानदारों की दुकानों से भी भारी मात्रा में सामान चोरी कर लिया गया।
चौकीदार सुमन कुमार ने बताया कि रात करीब ढाई बजे कुछ हलचल की आवाज पर उसने सतर्कता दिखाई, लेकिन तभी हथियारबंद बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया, गाली-गलौज और मारपीट करते हुए उसे पिलर से बांध दिया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है और स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से किसान चौक पर स्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं