सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित ब्लॉक चौक के समीप एसडीपीओ आवास के पास बुधवार को पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में हुए इस अभियान में दोपहिया वाहनों की गहन तलाशी ली गई।
जांच के दौरान मुख्य मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों को रोका गया और हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस तथा गाड़ियों की डिक्की आदि की जांच की गई। हालांकि पुलिस को किसी भी वाहन से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला, लेकिन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर बड़ी संख्या में चालान काटे गए।
बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर लगभग 1 लाख 2 हजार रुपये का जुर्माना मोटर वाहन अधिनियम के तहत वसूला गया। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया और कई लोग, जो बिना हेलमेट के सफर कर रहे थे, तंग गलियों से बच निकलने की कोशिश करते दिखे।
थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए ऐसे सघन जांच अभियान लगातार चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण ही सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है और ऐसे अभियानों से न सिर्फ असामाजिक तत्वों में भय बना रहेगा, बल्कि लोगों में जागरूकता भी आएगी। इस अभियान में पीटीसी सनी कुमार समेत पुलिस बल के अन्य जवान भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं