सुपौल। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 45वीं बटालियन ने गांजा तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए 8 किलोग्राम गांजा के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार देर रात करीब 11 बजे वीरपुर सीमा चौकी सतना के जवानों द्वारा की गई।
इस संबंध में 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 204/1 के पास से गांजा की तस्करी की कोशिश की जा सकती है। सूचना मिलते ही सतना चौकी की नाका पार्टी को अलर्ट कर इलाके में तैनात किया गया।
नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल की ओर से छिपे रास्ते से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद सफेद बोरे से 8 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रेम कुमार साह (उम्र 32 वर्ष), निवासी हनुमान चौक, जिला इनरवा, नेपाल के रूप में की गई है। प्रारंभिक पूछताछ और आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद जब्त गांजा और आरोपी को वीरपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इस सफल कार्रवाई में एसएसबी के मुख्य आरक्षी केशवन सहित अन्य जवानों की अहम भूमिका रही। कमांडेंट गौरव सिंह ने कहा कि सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एसएसबी पूरी तरह सतर्क है और तस्करी जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं