जोगबनी। नेपाल में संवैधानिक राजतंत्र और हिंदू राष्ट्र की पुनः स्थापना की मांग को लेकर राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (राप्रपा) द्वारा मंगलवार 08 अप्रैल को राजधानी काठमांडू में विशाल प्रदर्शन और सभा का आयोजन किया जाएगा। पार्टी ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है।
राप्रपा के प्रवक्ता मोहन श्रेष्ठ ने जानकारी दी कि सभा को पार्टी अध्यक्ष राजेन्द्र लिंगदेन समेत अन्य शीर्ष नेता संबोधित करेंगे। इससे पहले काठमांडू के विभिन्न हिस्सों से राप्रपा कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल जुलूस निकाले जाएंगे, जो आगे चलकर मुख्य सभा में परिणत होंगे।
पार्टी का कहना है कि यह प्रदर्शन और सभा पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जाएगी। हालांकि, इससे पहले ऐसे ही एक आंदोलन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। दुर्गा प्रसाईं के नेतृत्व में हुए उस प्रदर्शन में दो लोगों की मौत हो गई थी और हजारों करोड़ की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। यहां तक कि काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 45 मिनट तक बंद करना पड़ा था और राजधानी में 48 घंटे का कर्फ्यू लगाना पड़ा था।
मानवाधिकार आयोग और कई राजनीतिक दलों ने उस हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया था, वहीं पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोप में राप्रपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र मिश्र और महामंत्री धवलशमशेर राणा समेत कई नेताओं को गिरफ्तार किया था।
मंगलवार को होने वाली सभा को संयुक्त जनआन्दोलन समिति के कार्यवाहक संयोजक जनमान गुरुंग का भी समर्थन प्राप्त है। प्रशासन और आम जनता की निगाहें अब इस प्रदर्शन पर टिकी हैं कि यह शांतिपूर्ण रहता है या फिर पहले जैसी स्थिति दोहराई जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं