सुपौल। राघोपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एक मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नकद सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए आलिया ऑटो के संचालक, करजाईन थाना क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड नंबर 5 निवासी अब्दुल गफ्फार ने बताया कि शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे उन्होंने अपनी दुकान बंद की और घर चले गए। रविवार सुबह करीब 8 बजे जब उन्होंने दुकान खोली तो देखा कि दुकान का सामान बिखरा पड़ा था और कागजात एवं गल्ला इधर-उधर फेंका हुआ था। जब उन्होंने अंदर जाकर जांच की तो पाया कि दुकान से कई कीमती सामान और नकदी गायब थी।
उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान के छत की चादर को उखाड़कर अंदर प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी गए सामान में 22,000 रुपये नकद, एक रेडमी मोबाइल फोन, दो हेलमेट, सात टायर, पांच चेन किट, पांच ब्लॉक किट, एक कार्टन मोबिल, तीन सेल्फ किट सहित अन्य कीमती सामान शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं