सुपौल। सदर प्रखंड के कर्णपुर पंचायत में सोमवार को स्व. आशुतोष कुमार झा उर्फ चुन्नु की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर राधा कृष्ण स्पोर्ट्स क्लब द्वारा ग्राम कचहरी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्व. आशुतोष झा के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन सेवानिवृत्त डीएसपी सदाशिव झा ने किया। इस दौरान शिविर में कुल 40 यूनिट रक्तदान किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव, प्रदीप कुमार झा बबलू, सौरभ झा, सुमित कुमार, श्रीकर, अनमोल मिश्र, सूरज कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
नगर परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि इससे किसी की जान बच सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि स्व. आशुतोष झा भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी स्मृति हमेशा जीवंत रहेगी।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रक्त केंद्र के किरण मिश्रा, ठाकुर चंदन सिंह, स्तुति प्रिया, दीपशिखा कुमारी, दिनेश कुमार ठाकुर, मनीष पांडेय, चंदन शर्मा सहित अन्य समाजसेवियों का अहम योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं