सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को बीडीओ कार्यालय वेश्म में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से मतदाता सूची के अद्यतन, नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन से जुड़े कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि यह प्रक्रिया वर्ष में चार बार संपन्न होती है। उन्होंने बताया कि 17 वर्ष या उससे अधिक आयु के युवा स्वयं या बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र के 93 मतदान केंद्रों की स्थिति का भी जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अच्युतानंद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, कांग्रेस अध्यक्ष महेश पांडे, भाजपा अध्यक्ष चंदन गुप्ता, राजद नेता मनोज यादव समेत विभिन्न दलों के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं