सुपौल। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी 45वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में सब-इंस्पेक्टर भावना कुमारी और अन्य सहयोगियों ने स्थानीय लोगों को तस्करी के खतरे और उससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया।
असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह के निर्देशानुसार कुनौली और नियोर सीमा क्षेत्र में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एसएसबी पूरी तरह सतर्क है और मानव तस्करी सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
अभियान के दौरान एसएसबी जवानों ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे अपने बच्चों को किसी अनजान व्यक्ति के बहकावे में न आने दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या एसएसबी को दें। उन्होंने बताया कि मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है और इसे रोकने के लिए आम लोगों की जागरूकता बेहद जरूरी है।
कोई टिप्पणी नहीं