Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक, कहा-सुरक्षा व्यवस्था होगी कड़ी, असामाजिक तत्वों पर रहेगी सख्ती



सुपौल। छातापुर थाना परिसर में बुधवार को त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी ईद, रामनवमी पूजनोत्सव, चैती नवरात्रा और चैती छठ पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसमें बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता, सीओ राकेश, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। 

बैठक में एसडीएम शंभूनाथ ने बीते होली पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने त्रिवेणीगंज में होली के दिन दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत पर चिंता व्यक्त की और समाज के संभ्रांत लोगों से 'रोको-टोको' नीति अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की सक्रियता से ही आपसी भाईचारा बना रहता है और सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि त्योहारों में सौहार्द बना रहे।

 एसडीएम ने कहा कि सभी समुदायों के त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्रशासन और समाज की संयुक्त जिम्मेदारी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगामी पर्वों के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर प्रशासन व पुलिस तत्परता से कार्रवाई करेगी। 

बैठक में बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष ने भी सभी पर्वों को शांति और आपसी भाईचारे के साथ मनाने का अनुरोध किया। उन्होंने विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा जताई।

इस अवसर पर फेकनारायण मंडल, केशव कुमार गुड्डू, गौरीशंकर भगत, पवन हजारी, सुशील मंडल, मो. हसन अंसारी, शिवकुमार भगत, मकसूद मसन, भूपाल सिंह, सुशील कर्ण, मो. हासीम, रघुनंदन पासवान, मुकेश कुमार यादव, अरविंद यादव, मो. साबिर, अशोक चौधरी, श्यामदेव कामैत, वीरेंद्र मंडल, रामटहल भगत, विजय यादव, संजय चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं