सुपौल। नगर पंचायत निर्मली के वार्ड संख्या 08 स्थित हिमांशु शेखर के आवासीय परिसर में तैलिक साहू समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र साह ने की, जिसमें समाज की एकजुटता, संगठन की मजबूती, राजनीतिक भागीदारी और सामाजिक उत्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला कमेटी को भंग कर नए सिरे से पुनर्गठन किया जाएगा। वक्ताओं ने समाज को संगठित करने और राजनीतिक हिस्सेदारी बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज को अपनी शक्ति और संख्या बल को पहचानते हुए उन राजनीतिक दलों का समर्थन करना चाहिए, जो समाज को उचित प्रतिनिधित्व और सम्मान दें।
इसके साथ ही संगठन को मजबूत बनाने और युवाओं को जागरूक करने की रणनीतियों पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने समाज के लोगों को एकजुट होकर कार्य करने और भविष्य में राजनीतिक तथा सामाजिक स्तर पर मजबूती से आगे बढ़ने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला तैलिक साहू सभा भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत गुप्ता, रामप्रसाद साह, राजेंद्र प्रसाद साहू, मनोज कुमार साहू, शत्रुघ्न प्रसाद साह, जय प्रकाश साह, छत्रधारी साह, ललन साह, अनिल कुमार साह, मुकेश साह, गोपाल कुमार, देव नारायण साह उर्फ देबू साह, दीपक साह, देवेंद्र साह सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में उपस्थित सदस्यों ने समाज की एकता को बनाए रखने और राजनीतिक व सामाजिक स्तर पर मजबूती से आगे बढ़ने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि तैलिक साहू समाज को अब संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी ताकि आने वाले समय में समाज को उचित सम्मान और भागीदारी मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं