Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एसएसबी जवानों ने संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार


सुपौल। 45वीं बटालियन एसएसबी के कुनौली बीओपी के जवानों ने चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 18 मार्च 2025, मंगलवार की शाम करीब 7 बजे की गई। बताया जा रहा है कि उक्त बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय क्षेत्र में सुपौल जिले के कुनौली के रास्ते प्रवेश कर रहा था, जहां दस्तावेजों की जांच के दौरान उसे पकड़ा गया।

एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी कुनौली के जिम्मेवारी क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारत जा रहे एक व्यक्ति को संदेहजनक परिस्थितियों में रोककर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपने सामान की तलाशी देने से इनकार कर दिया और नकली पहचान पत्र दिखाया, जिससे एसएसबी के जवानों का संदेह और बढ़ गया।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम 49 वर्षीय मोल्ला अकबर बताया, जो उसके आधार कार्ड में अंकित था, जबकि उसकी वास्तविक उम्र 65 वर्ष पाई गई। उसने अपना पता पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के नक्शीपाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत तेतुलबेरिया गांव का निवासी बताया।

सख्ती से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वर्ष 2010-11 में मुंबई पुलिस द्वारा उसे बांग्लादेशी नागरिक होने के आधार पर पनवेल पुलिस ने गिरफ्तार कर छह महीने की जेल की सजा दी थी। नकली दस्तावेज दिखाने और पहचान छुपाने के आधार पर व्यक्ति को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद कुनौली थाना को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक जयदेव घोष एवं अन्य जवान शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं