सुपौल। छातापुर प्रखंड के उधमपुर पंचायत स्थित एक राइस मिल में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मिल में काम कर रहे एक कर्मी का हाथ अचानक मशीन की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और मजदूरों ने मशीन में फंसे कर्मी का हाथ बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।
घटना में घायल कर्मी की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज बाजार निवासी स्व. गौतम भगत के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है। वह अपने ननिहाल भागवतपुर में रहकर राइस मिल में मजदूरी करता था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उसे छातापुर सीएचसी भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। वहां से उसे दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के वक्त सुमन मिल के ऊपर बने संयंत्र में कचरा साफ कर रहा था, तभी अचानक मशीन का स्विच ऑन हो गया और उसका हाथ बुरी तरह फंस गया। सूचना मिलते ही उसके परिजनों समेत सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। चूंकि होली की छुट्टी के कारण मिल के ऑपरेटर व अन्य कर्मी वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए मजदूरों और स्थानीय युवकों ने कटर मशीन और दर्जनों नट-बोल्ट खोलकर सुमन का हाथ बाहर निकाला।
घटना की जानकारी मिलते ही सुमन की मां रीना देवी छोटे बेटे दिलखुश और अन्य परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची। बेटे की हालत देखकर वह फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने बताया कि पति की असमय मृत्यु के बाद घर की सारी जिम्मेदारी सुमन पर ही थी।
राइस मिल के सह-संचालक ललन भुस्कूलिया ने बताया कि रविवार को बिना किसी सूचना के मिल को चालू कर दिया गया था। उन्होंने आश्वस्त किया कि घायल कर्मी के समुचित इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं