सुपौल। मरौना प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को ईद का पर्व हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। वहीं निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर पंचायत निर्मली, जरौली, इस्लामपुर, हरियाही, मझारी, बेला सिंगार मोती, दिघिया सहित मरौना के विभिन्न ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अकीदत के साथ ईद-उल-फितर की नमाज अदा की। इस दौरान सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने अमन-चैन और समृद्धि की दुआ मांगी।
ईदगाहों में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी, जिससे माहौल किसी मेले की तरह नजर आ रहा था। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, जिससे त्योहार का आयोजन पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से हो सका। ईदगाहों के बाहर सुबह से ही जरूरतमंदों को खैरात बांटने का सिलसिला जारी रहा।
नमाज अदा करने के बाद हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी, जिससे आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश पूरे क्षेत्र में फैला। इस मौके पर बाजारों में भी रौनक देखने को मिली, जहां लोगों ने मिठाइयां और अन्य सामान खरीदकर त्योहार का आनंद लिया।
इस पावन अवसर पर धार्मिक नेताओं ने अल्लाह का पैगाम दिया कि देश और दुनिया में आपसी भाईचारा कायम रहे। उन्होंने रमजान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह महीना मुस्लिम समाज के लिए अत्यंत कीमती होता है, जिसमें की गई अल्लाह की इबादत से बीते साल की गलतियों की माफी मिलती है। रमजान में रोजा रखने और रात में इबादत करने से अल्लाह अपने बंदों को विशेष रहमत और बरकत प्रदान करता है।
ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय में विशेष उत्साह देखने को मिला और पूरे क्षेत्र में भाईचारे और सद्भाव की मिसाल देखने को मिली।
कोई टिप्पणी नहीं