सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय के मुख्य द्वार पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिला पदाधिकारी के माध्यम से बिहार के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की।
श्री झा ने कहा कि वर्तमान में अंचल कार्यालय में जमीन से संबंधित कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि छात्र और युवा वर्ग भी आवश्यक दस्तावेजों की प्रक्रिया में देरी के कारण परेशान हैं।
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि राजस्व कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए और उन्हें वापस कार्य पर लौटने का आदेश दिया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। श्री झा ने कहा कि आम लोगों और युवाओं की सुविधा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस विरोध प्रदर्शन में मनोज कुमार, मो. मुस्ताक, रोशन कुमार, पंकज कुमार, चंचल राम, राजू पासवान, छेदी जी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं