सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर पंचायत के वार्ड 11 स्थित शिवदुर्गा मंदिर परिसर से रविवार को चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर भीमनगर बाजार, थाना, कस्टम और एसएसबी चेकपोस्ट होते हुए कोसी बराज तक पहुंची। श्रद्धालुओं ने कोसी बराज में कलश में जल भरकर, गाजे-बाजे के साथ पुनः मंदिर परिसर तक यात्रा पूरी की। मंदिर पहुंचने के बाद मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से कलश की स्थापना की गई।
इस धार्मिक आयोजन में युवतियों, महिलाओं, युवाओं और स्थानीय श्रद्धालुओं में विशेष उमंग और उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे लगाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
पूजा कमिटी के अध्यक्ष राजेश कुमार मंडल और सचिव सुनील कुमार झा ने बताया कि चैत्र नवरात्र की शुरुआत अत्यंत शुभ माहौल में हुई है। सनातन धर्मावलंबियों में इस पर्व को लेकर अपार श्रद्धा और भक्ति भाव देखा गया। इस शोभायात्रा में 301 स्थानीय युवतियां और महिलाएं लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय कर कोसी बराज स्थित घाट पर जल भरने पहुंचीं और माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर परिसर में लौटीं।
उन्होंने बताया कि पूरे दस दिनों तक मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहेगा और श्रद्धालु पूजा-अर्चना में शामिल होकर पुण्य अर्जित करेंगे। साथ ही, उन्होंने सभी सनातन धर्मावलंबियों से इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया।
इस आयोजन में गौरव कुमार, कौशल झा, अमन भगत, रोहित चौधरी, रिकु सिंह, राहुल सिंह, रामबाबू राय, पंकज साह, जेपी पांडेय, जगदीश यादव, भोला राय, अनिल प्रसाद, सौरभ सिंह, संतोष कुमार, सागर कुमार, नवनीत, अजय कुमार यादव, अभय कुमार सिंह मुन्ना और संजय यादव सहित कई अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं