सुपौल। होली के मद्देनजर शनिवार को डगमारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने की, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में होली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर चर्चा की गई। अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि होली भाईचारे और उल्लास का पर्व है, इसे आपसी प्रेम और शांति के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने सभी नागरिकों से प्रशासन का सहयोग करने और किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की।
बैठक में शराबबंदी, असामाजिक तत्वों पर नजर, डीजे बजाने की सीमा और जुलूस के निर्धारित मार्ग को लेकर भी चर्चा हुई। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अफवाह या विवाद की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, समाजसेवी और पुलिस अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने होली को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संकल्प लिया और प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
अंत में सभी को होली की शुभकामनाएं दी गईं और प्रशासन ने आश्वासन दिया कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस सतर्क है। इस अवसर पर दिनेश पासवान, रविंद्र कामत (सरपंच) समेत कई गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी और थाना स्टाफ मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं