सुपौल। कुनौली पुलिस ने समकालीन गश्त अभियान के तहत विशेष छापामारी करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से कुल 66 बोतल नेपाली शराब जब्त की है। पुलिस ने 60 बोतल (करनाली गोल्ड ब्रांड) और 6 बोतल (किंगफिशर ब्रांड) नेपाली शराब जब्त कर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कुनौली थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि समकालीन अभियान के दौरान संध्या गश्त के दौरान 60 बोतल (करीब 18 लीटर) नेपाली करनाली गोल्ड शराब जब्त की गई। वहीं, दूसरी ओर बथनाहा निवासी नीतीश कुमार (पिता- गंगा मेहता) के घर से 6 बोतल किंगफिशर ब्रांड नेपाली शराब बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस सीमा क्षेत्र में सतर्कता बरत रही है और अवैध शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से नजर रखी जा रही है। जब्त शराब के मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं