Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : ईद पर्व शांतिपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, दिये कई निर्देश

 


सुपौल। आगामी ईद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर त्रिवेणीगंज थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ विपिन कुमार ने की, जिसमें विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोग शामिल हुए।

बैठक में पर्व के दौरान संभावित परेशानियों और सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चर्चा की गई। एसडीपीओ विपिन कुमार ने कहा कि ईद भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है, इसे शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने की सलाह दी। साथ ही, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाइकर्स और असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने कहा कि पर्व के दौरान लोग अक्सर बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने सभी से हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने स्पष्ट किया कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बीडीओ अभिनव भारती ने लोगों से आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ ईद मनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और त्योहार को सुरक्षित माहौल में मनाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। बैठक में मो. जहांगीर, मो. जब्बार, मो. सनाउल्लाह, संजीव यादव, बसंत यादव, सज्जन कुमार संत, सुमन कुमार सिंह डब्लू, विवेक चौधरी, संजीव कुमार यादव, मो. खलील, मनीष चौखानी, बोधि यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं