सुपौल। होली पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से त्रिवेणीगंज पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के नेतृत्व में थाना परिसर से शुरू होकर दुर्गा मंदिर चौक, बस स्टैंड, पुरानी स्टेट बैंक चौक, मेला ग्राउंड, वंशी चौक, पंचमुखी चौक और ब्लॉक चौक होते हुए मुख्य मार्ग से वापस थाना परिसर पहुंचा।
फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष ने आमजन से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की। उन्होंने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह देते हुए बताया कि होली के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। असामाजिक तत्वों, सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं और हुड़दंगियों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है।
थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध शराब तस्करों पर विशेष कार्रवाई की गई है। ऐसे दस पूर्व तस्करों, जो जमानत पर बाहर थे और जिन पर दो या अधिक मामले दर्ज हैं, उनके खिलाफ सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा बीएनएसएस की धारा 126 के तहत 310 लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई की गई है।
इस फ्लैग मार्च में सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, मनीष कुमार, प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर विशाल कुमार, अखिलेश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी और पुलिस बल के जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं