- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शुरू किया मेगा एमएसएमई आउटरीच अभियान
सुपौल। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा देशभर में चलाए जा रहे मेगा एमएसएमई आउटरीच अभियान का शुभारंभ किया गया। भागलपुर क्षेत्र के सुपौल ब्रांच में आयोजित इस अभियान का उद्घाटन क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर के प्रमुख इश्तियाक अरशद ने किया। इस अभियान के तहत बैंक के उद्यमी एमएसएमई उत्पादों जैसे एमएसएमई सुपर फास्ट, युवा शक्ति, यूनियन नारी शक्ति, डिजिटल इज, आयुष्मान और सरकारी योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, पीएम विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, लखपति दीदी और वित्तीय समावेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस शिविर में 400 से अधिक लोगों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर 22 महिला और 10 पुरुष उद्यमियों के बीच कुल 02 करोड़ 25 लाख 5 सौ रुपये का ऋण वितरित किया गया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान उद्यमियों को वित्तीय सहायता देने और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार, बैंक के अन्य कर्मी, पैनल एडवोकेट रुद्र प्रताप लाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन क्रांति कुमारी ने किया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के इस अभियान से स्थानीय उद्यमियों को व्यवसायिक प्रगति के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं