सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के वार्ड 9 में बुधवार को बिजली करंट लगने से वार्ड सदस्य सुलेखा देवी के पति हरदेव साह (45) की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, हरदेव साह अपने खेत में गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए बिजली मोटर चला रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद एक नंगे तार की चपेट में आ गए, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मृतक के परिवार में उनकी पत्नी सुलेखा देवी के अलावा 15 वर्षीय बेटा जय कृष्ण कुमार और 17 वर्षीय बेटी भारती कुमारी हैं। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से गांव में शोक का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं