Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : अनूपलाल यादव महाविद्यालय की छात्रा अनुष्का कुमारी के जिला टॉपर बनने पर किया गया सम्‍मानित



सुपौल। सुदूर देहात में अवस्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज, जो भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के अंतर्गत एक प्रसिद्ध संबद्ध डिग्री महाविद्यालय है। यह महाविद्यालय ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस महाविद्यालय में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के साथ-साथ अन्य व्यावसायिक कोर्स की भी शिक्षा दी जाती है।

वर्ष 2025 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के परिणाम में महाविद्यालय की छात्रा अनुष्का कुमारी ने वाणिज्य संकाय में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कुल 500 अंकों में से 454 अंक (90.8%) प्राप्त किए। उनके पिता संजय अग्रवाल, माता सरोज अग्रवाल और दादाजी ओम अग्रवाल हैं, जो नगर परिषद त्रिवेणीगंज के वार्ड नंबर-20 के निवासी हैं। अनुष्का अपने दो भाइयों के बाद परिवार में सबसे छोटी हैं।

अनुष्का की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंधन निकाय के सचिव कपलेश्वर यादव एवं प्राचार्य ने छात्रा को कलम, शॉल, मेडल तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। साथ ही, अनुष्का के माता-पिता और दादाजी को बुके देकर सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय की ओर से अनुष्का को आगे की शिक्षा के लिए 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि चेक द्वारा प्रदान की गई। सम्मान समारोह में कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें श्री मिश्रीलाल यादव, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. सुरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ. सुदीत नारायण यादव, प्रो. विद्यानंद यादव, सुरेंद्र कुमार, गगन कुमार, निशांत कुमार, रोशन कुमार, रणजीत सिंह तथा अन्य शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं