सुपौल। रामनवमी एवं ईद पर्व को लेकर करजाईन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने की, जबकि इस अवसर पर डीएसपी सुरेंद्र मंडल भी मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक के दौरान डीएसपी सुरेंद्र मंडल और थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने कहा कि दोनों पर्व सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाएं, इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हुड़दंग मचाने वालों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों पर्वों के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इस मौके पर डॉ. रमेश प्रसाद यादव, शशि प्रसाद सिंह, अजीमुल हसन, ललन गुरुमैता, तारानंद यादव, विकास कुमार उर्फ टुनटुन यादव, मु. अखलाक, राजकुमार गुरुमैता, राजेंद्र यादव, राजकुमार सिंह, कृत्यानंद मेहता, ललित मिश्र, अब्दुल मोतलीव, रमेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं