Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज में हर्षोल्लास से मनाई गई ईद, सौहार्द और भाईचारे का दिया संदेश

 


सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह से ही ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, जगह-जगह मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बलों की तैनाती देखी गई।

ईदगाहों और मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और अमन, शांति व भाईचारे का संदेश दिया। जामा मस्जिद थाना रोड में पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा की गई, जहां नमाजियों ने देश की तरक्की और शांति की दुआएं मांगी।

नमाजियों में मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद कमालुद्दीन खान, मोहम्मद सनाउल्लाह, मोहम्मद जावेद, हाफिज सब्बीर, हाफिज सादिर, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद अबरार, मोहम्मद इकरामुद्दीन, मोहम्मद अली समेत कई अन्य शामिल थे।

ईद के मौके पर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। वे नए कपड़े पहनकर दोस्तों और परिवार वालों के साथ ईदी लेते-देते नजर आए। इस अवसर पर विभिन्न समुदायों के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों को बधाई दी और उनके घरों में जाकर सेवइयां और अन्य पकवानों का स्वाद लिया।

स्थानीय प्रशासन की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था के चलते त्योहार पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। ईदगाहों और आसपास के इलाकों में मेले जैसा माहौल रहा, जहां मिठाइयों और खाने-पीने की चीजों की दुकानों पर खूब चहल-पहल दिखी।

इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों ने भी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं और आपसी एकता बनाए रखने का संदेश दिया। लोगों ने कहा कि यह पर्व धार्मिक आस्था के साथ-साथ सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है, जो समाज में प्रेम और एकजुटता की भावना को मजबूत करता है।


कोई टिप्पणी नहीं