सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के कोरियापट्टी में मंगलवार को वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) आईटी सेल पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वीआईपी प्रखंड अध्यक्ष साजन कुमार सहनी ने की। इसमें पूर्व मंत्री एवं ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक में कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि वे पार्टी की नीतियों और योजनाओं को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। संगठन को मजबूत करने और डिजिटल माध्यम से प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।
इस बैठक में वीआईपी आईटी सेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सहनी, प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर कुमार मुखिया, दीपक निषाद, जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सुमन, जिला प्रभारी लाल कुमार मुखिया, अनिल कुमार मुखिया, जोगो मुखिया, अंगद कुमार, उमेश कुमार राम, ओम प्रकाश मुखिया, श्रीलाल मुखिया सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिकतम उपयोग करें, ताकि पार्टी का संदेश व्यापक स्तर पर पहुंचे। बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने वीआईपी पार्टी को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया और अपने दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभाने की प्रतिबद्धता जाहिर की।
कोई टिप्पणी नहीं