सुपौल। भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत के नौनपार वार्ड 14 में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी। इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लक्ष्मी नारायण मेहता और पड़ोस के रामदेव मेहता के बीच जमीन विवाद को लेकर कहासुनी और गाली-गलौज हुई। इसके बाद रामदेव मेहता, राजेश मेहता, सुरेश मेहता सहित अन्य लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से लक्ष्मी नारायण मेहता, गुंजन कुमारी, रीता कुमारी, संजय कुमार, कविता भारती और चंद्रकला देवी पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर विभूति कुमार विमल ने उनका इलाज किया। गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी नारायण मेहता, गुंजन कुमारी और रीता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सुपौल रेफर कर दिया गया।घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं