Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : ईद पर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक



सुपौल। आगामी ईद पर्व को लेकर बुधवार को त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती ने की, जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल हुए।

बैठक में बीडीओ अभिनव भारती ने कहा कि ईद पर्व को आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत होगी।

बैठक में बताया गया कि किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी ताकि किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई हो सके।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ और थाना अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि सभी समुदाय मिल-जुलकर पर्व को मनाते आए हैं और आगे भी सौहार्द बनाए रखेंगे।

थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि अगर कोई भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

बैठक में बीपीआरओ मनीष कुमार मीनू, स्वास्थ्य प्रबंधक एस. अदिव, व्यापार संघ अध्यक्ष भुवनेश्वरी साह, सज्जन कुमार संत, जगदेव राम, अच्छेलाल बाबू, समशेर आलम, सिकंदर कुमार, मनोज रोशन, शिवजी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं