सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया पंचायत के वार्ड नंबर-04, ब्राह्मण टोला में सोमवार की रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मौका देख चोरों ने दो सगे भाइयों ज्योतिंद्र झा और सुरेश झा के घरों को निशाना बनाया और करीब 5 लाख रुपये के जेवरात, पीतल के बर्तन और महंगे कपड़े लेकर फरार हो गए।
घटना उस समय हुई जब दोनों परिवार दिल्ली गए हुए थे। बताया जाता है कि सुरेश झा के पुत्र की दिल्ली में सीढ़ी से गिरकर मृत्यु हो गई, जिसके कारण पूरा परिवार वहां गया था। चोरों ने इस खाली घर का फायदा उठाते हुए पहले ज्योतिंद्र झा के घर का मुख्य गेट तोड़ा, फिर तीनों कमरों के ताले काटकर गोदरेज में रखे जेवरात, पीतल के बर्तन और कीमती कपड़े चुरा लिए। इसके बाद चोर दीवार फांदकर सुरेश झा के घर में दाखिल हुए और वहां भी गोदरेज से जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
सुबह जब पड़ोसियों ने घर के टूटे ताले और बिखरे सामान देखे तो वे हैरान रह गए। तुरंत इसकी सूचना ज्योतिंद्र झा, सुरेश झा और उनके रिश्तेदारों को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस करीब पांच घंटे की देरी से मौके पर पहुंची, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी, लेकिन गृहस्वामियों के लौटने के बाद ही चोरी गए सामान का सही आकलन हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं