Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : कपड़ा व्यवसायी से लूट का किया गया खुलासा, पुलिस ने चंद घंटों में दो अपराधियों को दबोचा


सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के रानीपट्टी नहर के पास सोमवार की दोपहर एक कपड़ा व्यवसायी से हथियार के बल पर लूटपाट की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि चकला गांव से कपड़ा बेचकर लौट रहे फेरीवाले को हीरो स्प्लेंडर बाइक सवार दो अपराधियों ने रोककर ₹5500 लूट लिए और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी कर सीमावर्ती थानों को सतर्क कर दिया।

भागने के दौरान अपराधियों ने त्रिवेणीगंज पुलिस की गश्ती गाड़ी देख छातापुर की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की दूसरी टीम ने उन्हें रानीपट्टी नहर के पास घेर लिया। दोनों अपराधियों को पकड़ लिया गया, जिनके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, 5500 नगद और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बाबुल कुमार, पिता शंभू मेहता, निवासी जदिया वार्ड नंबर 13 एवं बमबम कुमार, पिता अरुण यादव, निवासी गढ़ा रामपुर, शंकरपुर थाना, मधेपुरा के रूप में की गयी है।  गिरफ्तार दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। पीड़ित मोहम्मद दिलराज, निवासी चैनसिंहपट्टी, सुपौल सदर थाना की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं