Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : अज्ञात चोरों ने लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ


सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय के पंचायत वार्ड संख्या 17 स्थित मर्राही टोला में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों मूल्य की संपत्ति चुरा ली। शनिवार की सुबह जब चोरी की घटना का पता चला तो इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।

पीड़ित विपीन तेथवार, पिता आनंदी तेथवार के अनुसार, शुक्रवार की रात भोजन के बाद घर के सभी सदस्य सो गए थे। शनिवार की सुबह जब वे जागे तो पाया कि पूजा घर का फाटक खुला हुआ था। जांच करने पर पता चला कि अज्ञात चोर फाटक तोड़कर पूजा घर में रखे एक चदरा और एक काठ के बक्से को उठाकर नहर किनारे खेत में ले गए। वहां चोरों ने बक्से में रखे 50 हजार रुपये नगद, एक भरी सोने के आभूषण, 40 भरी चांदी के गहने, महंगे वस्त्र और बर्तन इत्यादि चुरा लिए और फरार हो गए।

विपीन तेथवार ने बताया कि चोरी हुए रुपये से पक्का मकान बनाने की योजना थी, जो ससुराल से सहयोग स्वरूप मिले थे। इस घटना से घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, वहीं पुरुष सदस्य चिंता में डूब गए हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य नागेश्वर मंगरदैता और पूर्व सरपंच ललिता देवी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बस्ती में पहली बार चोरी की घटना घटी है और यह बस्ती का सबसे गरीब परिवार है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं