सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमराही नगर पंचायत के रामनगर रोड स्थित जनता हॉस्पिटल के सौजन्य से शुक्रवार की संध्या रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों रोजेदारों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
जनता हॉस्पिटल के संचालक सुभाष पांडेय ने रमजान के पवित्र महीने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक पाक महीना है, जिसमें की गई हर दुआ कुबूल होती है। उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल की ओर से हर वर्ष रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है। उन्होंने इस क्षेत्र की सांप्रदायिक सौहार्द्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के साथ हर पर्व और त्योहार मनाते हैं।
इस अवसर पर शाहपुर पृथ्वीपट्टी के मुखिया सतीश पांडेय, हरिराहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन यादव, परमानंदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. अखलाक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की परंपरा रही है कि हर पर्व को हिंदू-मुस्लिम मिलकर मनाते हैं, जिससे सामाजिक एकता बनी रहती है।
इफ्तार पार्टी में दोनों समुदाय के लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर घनश्याम पांडेय, नूर आलम, फिदा हुसैन, सतीश यादव, मो. टुन्ना, अताउर रहमान, बबलू यादव, राजेश यादव, चंद्र नारायण पांडेय, मो. अख्तर, मो. शमीम, महेश पांडेय, मो. आशिक, मो. अब्दुल्लाह, मो. नुरुल्लाह, डॉ. तबरेज आलम, शहजाद आलम, शाहिद आलम, संजय कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं