Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नीलाम पत्र वाद की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित


सुपौल। लंबित नीलाम पत्र वाद मामलों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी एवं जिला स्तरीय सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी भौतिक रूप से उपस्थित रहे। वहीं अनुमंडल एवं अंचल स्तरीय नीलाम पत्र पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नीलाम पत्र वाद से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु प्रभावी कार्रवाई करने पर विशेष जोर दिया। बैठक में विभिन्न स्तरों पर आ रही चुनौतियों पर भी चर्चा की गई तथा उनके समाधान हेतु सुझाव प्रस्तुत किए गए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी नीलाम पत्र वाद मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए गंभीरता से कार्य करें एवं निर्धारित समय सीमा में लंबित वादों का निपटारा सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं