सुपौल। होली पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल की अध्यक्षता में गुरुवार शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च थाना परिसर से शुरू होकर गोल चौक पहुंचा, जहां पहले से लगे रिक्शा, ठेला, ऑटो, सिटी और रेहड़ी की दुकानों को हटवाया गया, ताकि आम जनता और यातायात को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
फ्लैग मार्च गोल चौक से होते हुए मेन रोड के रास्ते हटिया चौक पहुंचा, जहां होली की खरीदारी को लेकर भीड़भाड़ थी। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर सुचारू व्यवस्था बहाल की। इस दौरान थानाध्यक्ष ने खुद दुकानदारों और फुटपाथी विक्रेताओं को भविष्य में सड़क अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी।
इसके बाद फ्लैग मार्च बस्मातिया रोड, सुभाष मार्ग और कारगिल चौक होते हुए थाना परिसर लौटा। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि पुलिस शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। होली के दिन भी पुलिस चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर सतर्क रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं