Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय में कदाचार मुक्त वार्षिक परीक्षा आयोजित

 


सुपौल। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देशानुसार बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की जा रही है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा 17 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी। इस परीक्षा में कुल 299 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं, जिनमें विज्ञान संकाय से 120 एवं कला संकाय से 179 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

परीक्षा दो पालियों में संचालित की जा रही है। मंगलवार को प्रथम पाली में अंग्रेजी एवं द्वितीय पाली में हिंदी की परीक्षा ली गई। प्रधानाध्यापक श्री यादव ने स्पष्ट किया कि ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बारहवीं में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय के शिक्षकों का अहम योगदान रहा। इस दौरान शिक्षक वीरेंद्र कुमार, अविनाश कुमार, विशाल कुमार, निशा कुमारी, अर्चना कुमारी, दुर्गेश भंडारी और समीउर रहमान सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को सौहार्दपूर्ण एवं कदाचार मुक्त बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरती, जिससे परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं