सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर बीओपी के जवानों ने चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को मानव तस्करी के प्रयास से बचा लिया। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद लड़की को सुपौल चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया, जबकि युवक को भीमनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारत आ रहे एक जोड़े को संदिग्ध मानते हुए रोका और पूछताछ की। जांच के दौरान पता चला कि खगड़िया जिला के खरैता वार्ड नंबर 12 निवासी 18 वर्षीय सिंटू कुमार, 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को लेकर घर से भागा था। जब एसएसबी जवानों ने लड़की के घरवालों से संपर्क किया तो पता चला कि वह पिछले एक दिन से लापता थी और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
जानकारी मिलने के बाद एसएसबी ने मानव तस्कर रोधी इकाई की उपस्थिति में आवश्यक कार्रवाई की। इस अभियान में एसएसबी के एएसआई ज्ञानचंद, अन्य जवानों के साथ मानव तस्कर रोधी इकाई की सब-इंस्पेक्टर भावना एवं उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रशासन की तत्परता से एक नाबालिग लड़की को मानव तस्करी से बचाया जा सका, जिससे एसएसबी जवानों की सतर्कता और प्रयासों की सराहना की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं