Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़ भपटियाही : शांति समिति की हुई बैठक, होली व रमजान शांतिपूर्ण मनाने की अपील



सुपौल। सरायगढ़ भपटियाही थाना परिसर में शनिवार को होली और रमजान पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अच्युतानंद और थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में बीडीओ अच्युतानंद ने कहा कि होली और रमजान को आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए। उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि होली के दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि होली के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सभी डीजे संचालकों को पहले ही सूचित कर दिया गया है कि यदि कोई नियम तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, सुभाष यादव, सूर्य नारायण मेहता, मनोज यादव, विजय कुमार सिंह, सुशील कुमार मोदी, विजय मंगरदैता, उमेश यादव, मो. सुभान, मो. इफ्तिखार अहमद, मो. खलील, श्याम यादव, नारायण रजक, मो. सरीफुल्ला, पीटीसी मनु कुमार, रोशन कुमार, प्रकाश कुमार सहित बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं